यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कासगंज एसपी बोत्रे रोहन पी के निर्देश पर पटियाली नरदोली रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया l । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कासगंज एसपी बोत्रे रोहन पी के निर्देश पर पटियाली नरदोली रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया l ।

 ( मीडिया हाउस )........

 जनपद कासगंज के पटियाली  यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कासगंज एसपी  बोत्रे रोहन पी के निर्देश पर पटियाली नरदोली रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक जगन्नाथ सिंह ने पुलिस बल सहित चैकिंग अभियान चलाते हुए 7 वाहनों से 1500 रुपये का शमन शुल्क बसूला। इसी दौरान वाहन चालको को उन्होंने मनुष्य की जिंदगी का महत्व बताते हुए यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया।  और हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी जिसके बावजूद भी अधिकतर बाइक सवार बिना हेलमेट और तीन सवारी सफर कर रहे हैं इस दौरान गौरव तोमर रोहित कुमार शैलेंद्र कुमार टिंकू यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे l




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........

Post Top Ad