कासगंज (अमांपुर )बसपा की बैठक का आयोजन जिला प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारी में एन बी कॉन्वेंट स्कूल अमांपुर में हुआ l - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज (अमांपुर )बसपा की बैठक का आयोजन जिला प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारी में एन बी कॉन्वेंट स्कूल अमांपुर में हुआ l

 ( मीडिया हाउस ).........


जनपद कासगंज मेँ बहुजन समाज पार्टी अमांपुर विधानसभा की बैठक दिनाँक 29/07/2021 को समय 11बजे एन0 बी0 कॉन्वेंट स्कूल अमांपुर में आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि माननीय डॉ डी पी राना मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल रहे  जिसमें 02 अगस्त 2021 पटियाली  मे होने बाली जिला स्तरीय प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सम्मेलन को सफल बनाने मे सहयोग करे  बैठक मे उपस्थित माननीय जयसिंह, हुंडी लाल बघेल सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल , सुभाष शाक्य चेयरमैन मोहनपुर,प्रमोद कुमार निर्मल अध्यक्ष 101, विधानसभा अमांपुर, राजकपूर बौद्ध नगर अध्यक्ष अमांपुर, अनुज सागर नगर अध्यक्ष सहावर, योगेश उपाध्याय, शिव कुमार भारद्वाज, जयबीर सिंह व सुनील कुमार दिवाकर जॉन इंचार्ज , अभिलाख सिंह, हेमसिंह, मुलायम सिंह, खचेर सिंह वर्मा, रामप्रसाद, धारा सिंह गौतम, प्रमोद कुमार कुरील, विक्रम बाबू, मनोज शाक्य, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad