( मीडिया हाउस )..........
जनपद कासगंज में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मथुरा जिला प्रशासन की सूचनानुसार जनपद मथुरा के तहसील गोवर्धन क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परम्परागत राजकीय मुड़िया पूनों मेला, जो अषाढ़ माह की एकादशी से पूर्णिमा तक लगता है। इस वर्ष यह मेला 20 से 24 जुलाई 2021 तक लगना था। जिसमें लाखों की भीड़ एकत्रित होती है। कोरोना महामारी एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत सम्बन्धित स्थानीय मुख्य संतों एवं धर्माचार्यों से वार्ता के पश्चात लोक स्वास्थ्य एवं जनहित में भीड़ को प्रतिबन्धित करते हुये मुड़िया मेले का आयोजन निरस्त कर दिया गया है।
समस्त श्रद्वालुओं से अनुरोध किया गया है कि इस बार मुड़िया मेले में गोवर्धन (मथुरा) न जायें।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........