विहिप ने किया व्रक्षारोपण ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

विहिप ने किया व्रक्षारोपण ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज मेँ आज विश्व हिंदू परिषद ने शहर के आवास विकास कॉलोनी में बृक्षा रोपण नगर उपाध्यक्ष बाशु जैन के संयोजन से किया गया जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विरथरे जी ने पर्यावरण के बारे में बोलते हुए कहा कि आज के समय मे कोरोना महामारी के कारण हमारे विश्व मे ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी घटनाएं घटित हो रही है और विश्व मे प्रदूषण से ऑक्सीजन की कमी हो रही है सभी लोग एक पौधा अवश्य रोपित करे जिससे पूर्ण रूप से मानव जाति की पर्याप्त रूप में ऑक्सीजन मिल सके ।जिला मंत्री सुखवीर सिंह पुंढीर एडवोकेट ने कहा कि संगठन के एक पदाधिकारी एक वर्ष में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाए ।जिससे सभी प्राणियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन व शुद्ध हवा मिल सके। और विश्व हरियाली युक्त रहे । कार्यक्रम में उपस्थित विभाग मंत्री विनय राज पन्नू माहेश्वरी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद साहू ,जिला मीडिया प्रभारी अखिल पुंढीर ,जिला सह मंत्री रोरन सिंह ,नगर अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ,नगर उपाध्यक्ष बाशु जैन ,संजय गॉड,नगर सह मंत्री अरुण अग्रवाल ,नगर सयोजिका स्नेह लता चौहान ,रचना अग्रवाल (अध्यापिका),प्रखंड सयोजक बजरंग दल ,अमन ठाकुर ,गोलू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad