जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा के नेतृत्व में सहावर नगर में सहावर एटा रोड पर सहावर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा के नेतृत्व में सहावर नगर में सहावर एटा रोड पर सहावर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर डीज़ल पेट्रोल के दामो में की गई बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में आज महिला कांग्रेस कमेटी जनपद कासगंज की जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा के नेतृत्व में सहावर नगर में सहावर एटा रोड पर सहावर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, इस संबंध में जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के बड़े हुये दामो पर यदि अति शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया तो हालात बेकाबू हो जाएंगे और जनमानस शायद अपना आपा खो बैठे क्योंकि आदरणीय मोदी जी भीड़ के आक्रोश का अभी आंकलन नही कर पा रहे हैं वे ये भूल रहे हैं कि लोग तंत्र में जनता रातों रात तख्तो ताज बदल देती है महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी तो हम शालीनता से जनहित की आवाज़ को उठा रहे हैं यदि बहुत जल्द केंद्र की तानाशाह सरकार ने तेल के दामों में कमी नही की तो महिला कांग्रेस कमेटी सड़को पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।साथ में डॉo अबरार अली (अल्पसंख्यक विभाग), असलम कुरैशी(सोशल आउटरीच), शादाब मिया, दानिश कमाल आदि हस्ताक्षर अभियान में मौजूद रहे।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........

Post Top Ad