कासगंज में महंगाई उत्पीड़न भृष्टाचार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज में महंगाई उत्पीड़न भृष्टाचार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज में माननीय अखिलेश यादव की के आह्वान पर पूर्व सांसद /ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी कासगंज माननीय कुं. देवेंद्र सिंह यादव जी के नेतृत्व  में ज़िला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी बेईमानी, गुंडागर्दी, तानाशाही और महंगाई के खिलाफ कासगंज सदर तहसील में ज़ोरदार प्रदर्शन करने वालों में समाजवादी पार्टी सोरों के नगर अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी नगर महासचिव अनुराग बरबारिया नगर उपाध्यक्ष अमरीश तिवारी पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार वशिष्ठ पप्पली अरविंद दुबे पप्पू मोहन कांत दुबे मनीष कुमार पंडा रामअवतार शर्मा अभय राज मिश्रा मोहित कुमार चौबे जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा सखीआलम रिंकू खान उमेश मौर्य पहलवान कमल बाबू गुप्ता आदि लोगों ने माननीय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया l




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad