( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज आशीष मिश्रा जब से कासगंज में आए हैं तब से उन्होंने 108 एंबुलेंस पर मिसाल पेश करी है और अपने लोगों को भी इस सेवा के लिए आगे आने की अपील की है इससे पहले आशीष मिश्रा फैजाबाद जनपद में 108 एंबुलेंस पर एएमटी पद पर तैनात थे वहां भी ऐसी सुर्खियों में रहे थे कि बेहतर सेवाओं के लिए जाने जाते थे आज इसी तरीके से आशीष मिश्रा जब से काशन जनपद में आए हैं तब से उनकी सेवाओं की लोग मिसाल पेश कर रहे हैं एवं जो उनका तरीका है वह अपनत्व का और हर पेशेंट को अपने परिवार की तरह समझ कर सेवा दे रहे हैं आपको बता दें
कि ऐसा ही प्रकरण आज देखने को मिला जब मानपुर नगरिया पुलिस चौकी के समीप एक भीषण एक्सीडेंट में लगभग 4 से 5 लोग घायल होने की खबर थी जिसमें सभी एंबुलेंस कर्मी दौड़े और उन्होंने सफल रेस्क्यू किया जिसमें खुद प्रदेश उपाध्यक्ष पेशेंट को अपने हाथ से हॉस्पिटल ले जाते नजर आए और उनको फर्स्ट ऐड भी दिया जिसकी चर्चाएं लोग समझते रहे क्योंकि सिर्फ यही सोचते हैं लोग जो प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं लेकिन उनका जो वास्तविक कार्य करने का तरीका है जनसेवा का तरीका है वह जनसेवा को ही अपना कर्तव्य समझते हैं उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि जब भी हमारे पास कॉल आता है जो हम तत्काल उसके लिए दौड़ पड़ते हैं और जहां तक भी जिस तरीके से मदद हो सकती है हम अपने परिवार की तरह मदद करते हैं ऐसी मदद सभी लोगों को करनी चाहिए जब तक हम लोग एक दूसरे के दर्द को अपना दर्द नहीं समझेंगे तब तक इस देश का भविष्य सुनिश्चित नहीं है और जहां तक भी मेरे पास केस आते हैं वह किसानों के ही के सोते हैं किसानों के ही बच्चे होते हैं उनकी सच्ची सेवा करना मैं इस तरीके से समझता हूं वही मैं अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हूं मैं धन्यवाद देना चाहता हूं अपनी संस्था जीवीके एम आर आई को जिसने मुझे अपने गृह जनपद में सेवा देने का मौका दिया l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........