( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज में जनसंख्या स्थिरता पखबाड़ा के तहत बच्चों के जन्म में अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोकनगर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। पहले की तुलना में अब योग्य दंपत्ति परिवार नियोजन के साधनों को ज़्यादा से ज़्यादा अपना रहे हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए बच्चों में अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन उपलब्ध कराएं जा रहें हैं ।परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह ने बताया कि ओपीडी करने के साथ ही योग्य दम्पत्ति को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। बच्चों के जन्म में कम से कम तीन वर्ष का अंतराल होना जरुरी है। स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है। बच्चों में अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। गर्भ निरोधक साधन जैसे:- गर्भ निरोधक गोली, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, छाया टेबलेट व अंतरा इंजेक्शन परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की सुविधा सीएचसी पर है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ आकाश सिंह ने बताया शिविर में महिलाओं को 1 पीपीआईयूसीडी, 23 आईयूसीडी, 24 को छाया और 8 माला टेबलेट व 95 कंडोम के पैकेट दिए गए , 4 को अंतरा इंजेक्शन लगे शिविर में 5 महिलाओं ने नसबंदी कराई।
कार्यक्रम के दौरान परिवार नियोजन विशेषज्ञ, कॉउंसलर पूनम सक्सेना, बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम भवानी शंकर व स्टॉफ मौजूद रहा ।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......