पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार हत्याएं एवं छापेमारी के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार हत्याएं एवं छापेमारी के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन ll

( मीडिया हाउस )..........

जनपद कासगंज में आम आदमी पार्टी जनपद कासगंज के कार्यकर्ताओं ने यूथ विंग जिला अध्यक्ष विकास माथुर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार हत्याएं एवं छापेमारी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया l विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रदेश स्तर एवं प्रदेश प्रभारी सांसद संजय भैया के निर्देशानुसार जिला कार्यालय पर किया गया विरोध प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की एवं केंद्र की सरकार से मांग की है कि पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और मृतक पत्रकारों के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिलाया जाए और पत्रकारों की सुरक्षा तो एक तरफऔर पत्रकारों के यहां छापेमारी कर चौथे स्तंभ का अपमान न किया जाए l पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है  अपना काम करने की आजादी सरकार को देनी चाहिए पत्रकार के काम में दखलंदाजी करने पर भी सजा का प्रावधान होना चाहिए प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता एवं पत्रकार संतोष कुमार राजपूत मानपाल सिंह उर्फ मंत्री अनुज कुमार दुबे कमल कुमार गोला पत्रकार राकेश कुमार असोलिया धीरज कुमार आकाश राकेश पचौरी आसिफ अब्बासी विधानसभा अध्यक्ष कासगंज यूथ विंग दिनेश कुमार शैलेंद्र कुमार सुधाकर यादव सतवीर यादव अब्दुल रहमान उपस्थित रहे l




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........

Post Top Ad