( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के कस्वा अमांपुर में बारिश न होने से खरीफ की बुवाई के लिए किसान परेशान था। सबसे अधिक चिंता धन की खेती की थी। बारिश हुई तो सब चिंताएं हवा हो गई और चेहरे खिल उठे। चार दिन की बारिश ने पिछले साल जुलाई की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया। किसान बारिश के साथ ही तेजी से खेतों में धान की रोपाई में जुट गए है। किसान चंद्रशेखर ने बताया कि इस समय जो बारिश हुई है। वह पानी के रूप में अनाज की बारिश हुई है। समय पर बारिश होने से किसानों को काफी फायदा हो गया है। ग्रामीण केशवदेव ने बताया कि धान की गढ़ाई 400 और 600 रूपये बीघा मजदूर ले रहे है।
किसान गगन कुमार ने कहा कि भगवान ने हम किसानों की पुकार सुनकर बारिश के रूप में खजाना बरसाया है।
प्रधान राकेश यादव ने कहा कि बारिश किसानों के लिए अमृत के समान है। किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। समय से धान की फसल तैयार कर सकेंगे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........