( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के पटियाली में भारतीय किसान भानू के पदाधिकारियों ने पटियाली एसडीएम साहब को दिया ज्ञापन लेखपाल के खिलाफ प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने कहा है पटियाली तहसील में तैनात लेखपाल रंजीत सिंह और गांव पर गना प्रधान सुमित कुमार दोनों लोग मिलकर एक गरीब किसान के खेत में खड़े ऐप लिपिस्टिक के 80 पेड़ों को दबंगई के बल पर कटवाने का काम कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने मांग की है लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गरीब किसान की जांच कर कर पेड़ कटवाए जाएं और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाए जिलाध्यक्ष कासगंज बृजेश चौहान ने कहा है अगर गरीब किसान न्याय नहीं मिला तो भारतीय किसान भानु पदाधिकारी हजारों की संख्या में पटियाली तहसील का घेराव करेंगे और जिम्मेदार प्रशासन होगा मौजूद रहे पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ सुशील कश्यप मंडल उपाध्यक्ष बृजेश यादव जिला संगठन मंत्री मौजी राम यादव विकास चौहान राकेश कश्यप मुकेश चौहान रघुवर दयाल बघेल एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......