( मीडिया हाउस )........
कासगंज जनपद में नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद कासगंज के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर शिक्षक समस्याओं को रखा बीएसए ने शिक्षकों की समस्त समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है साथ ही कहा आप लोगों को बार-बार हमारे कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए भी ब्लॉक स्तर पर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, संगठन जो भी मांगे अगर मेरे पास रखता है तो निश्चित ही उस पर अमल करते हुए कार्रवाई की जाएगी साथ ही शिक्षकों से अपील की कि जनपद को प्रेरक बनाने में सहयोग करें, साथ साथ ही साथ पदाधिकारियों ने वित्त एवं लेखाधिकारी से भी मुलाकात कर शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान एवं वेतन से संबंधित जानकारी ली तो बताया गया कि शिक्षकों का वेतन महीने की 1 या 2 तारीख में अवश्य ही कर्मचारियों के खाते में पहुंचेगा अगर किसी भी स्तर पर कोई परेशानी होती है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अमित यादव,सत्य नारायण,आनंद मोहन गुप्ता, पूनम राजपूत,सचिन पुंढीर, अरुण प्रताप सिंह, नरेन्द्र राव आदित्य,विजेन्द्र सिंह, जरनैल सिंह, आमोद कुमार,राकेश कुमार,राकेश शाक्य, नितिन माहेश्वरी,प्रदीप कुमार,दीपक दीक्षित सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........