( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में गत दिनों वाजिदपुर के समीप हुए सड़क हादसे के शिकार परिवारीजनों को बुधवार को आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किए गए। बता दें कि गत दिनों दुल्हन की विदा कराकर लौटते समय दूल्हा की कार पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में दूल्हा, दूल्हा के पिता एवं जीजा व कार चालक की मौत हो गई। जबकि दुल्हन व अन्य लोग घायल हुए थे। मामले का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर आर्थिक मदद की घोषणा की थी। जिला प्रशासन द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बुधवार को आर्थिक राशि के चैक वितरित किए गए। पटियाली विधायक ममतेश शाक्य ने ग्राम भुजपुरा में एसडीएम रवेंद्र कुमार, तहसीलदार राजीव निगम, लेखपाल रघुराज सिंह एवं एसआई ब्रजेश कुमार की मौजूदगी में मृतकों के परिजनों दो-दो लाख रुपये एवं घायलों के परिजनों को 50-50 हजार के चैक सौंपे और परिजनों को सांत्वना दी।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........