आज वारिश के पानी से सड़कें हुई लवालव, वारिश के पानी से ओवर सड़कें, ना दिखने के चलते लोग निकलने को परेशान ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आज वारिश के पानी से सड़कें हुई लवालव, वारिश के पानी से ओवर सड़कें, ना दिखने के चलते लोग निकलने को परेशान ll

 ( मीडिया हाउस )..........

जनपद कासगंज में आज बारिश ने हद कर दी। वैसे बारिश का मौसम आ ही गया है वारिश ने कई दिनों से दस्तक दे दी है। लेकिन आज जो कारनामा देखने को मिला है इस सीजन में शायद अभी तक देखने को नहीं मिला।मार्केट में इतना डेंजर सीन देखने को मिला कि सड़कें तक डूब गई । सड़कें दिखाई ना दी तो लोग वाहनों को भी अंदाज़ से निकालते नजर आए।पैदल चलने वाले विद्यार्थियों और आम जनता को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। काफी दिनों से धान की फसल की रोपाई करने वाले किसान भी काफी परेसान थे जब वारिस ने अपनी एंट्री की हैं तब से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। अभी जिन किसानों की धान की फसल की रोपाई चल रही है उन किसानों की तो बल्ले बल्ले है।वारिश के कारण कुछ व्यापारियों के व्यापार में कुछ गिरावट देखने को मिली।



व्यूरो रिपोर्ट टाइम टी वी न्यूज कासगंज........



Post Top Ad