( मीडिया हाउस )...........
जनपद कासगंज में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह की अध्यक्षता और क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के सहयोग से ब्लॉक- गंजडुंडवारा में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कोविड टीकाकरण के फायदे बताए गए।
सीएचसी गंजडुंडवारा, सोरों व अमापुर में टीम ने टीकाकरण में गति लाने के लिए ब्लॉक के कोल्ड चैन पॉइंट का भ्रमण किया । टीम के सदस्यों ने लोगों को गर्भवती महिलाओं और जन्म से लेकर नौ माह तक के टीके के बारे में बताया गया कि बच्चों को तपेदिक, काली खाँसी, टिटनेस, खसरा तथा पोलियो जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और अधिक तेज़ी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व चाई के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर लाभार्थी का स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है, टीकाकरण से बच्चों और माताओं को आसानी से जानलेवा बीमारियों से बचाया सकता है, आपसी जन सहयोग के जरिये अवरोध दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है। टीकाकरण में आने वाली दिक्क़त जन जागरूकता से ही दूर की जा सकती है
------------
गर्भवती महिलाओं के लिए:
पहली बार गर्भधारण करने पर, गर्भवती को टिटनेस (टी.टी) के दो टीके लगवाने चाहिए। ये टीके गर्भावस्था में गर्भ के तीसरे माह में पहला टीका व एक माह के अंतराल से टीटी का दूसरा टीका दिया जाता है,
जन्म से लेकर नौ माह तक शिड्यूल के हिसाब से एएनएम द्वारा टीकाकरण सत्र पर टीके लगाए जाते हैं
हेपेटाइटिस बी
बी. सी. जी.
ओ. पी. वी.
आईपीवी
पेंटावैलेंट
आई पीवी
पी सी वी
एम आर
विटामिन ए की खुराक
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......