( मीडिया हाउस )...........
जनपद कासगंज मेँ कोरोना वायरस के संक्रमण का असर काफी तेज है, लेकिन कड़े नियम और बचाव का पालन करने से ही इससे बचा जा सकता है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया सैम्पलिंग में ड्यूटी कर रहे लैब टेक्निशियन देवराज व ज़ीशान खान ने कोविड की पहली और दूसरी वेब में न केवल लगातार काम किया जबकि चार माह पहले ही कोविड सैम्पलिंग में ड्यूटी ज्वाइन की है, ज़ीशान खान ने दूसरी लहर में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए फील्ड में काम किया है उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से नियमों का पालन ही नहीं उन्होंने खुद को भी कोरोना से बचाव किया है। यही कारण है, कि दोनों अब तक कोविड-19 की चपेट में नहीं आए हैं।
-------------
फील्ड पर कार्यकर्ताओं का बढाया उत्साह:
लैब टेक्नीशियन देवराज ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में फील्ड पर जाकर सैम्पलिंग में काम किया। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन किया और धूप हो या गर्मी हमने कभी अपना मास्क नहीं उतारा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को लगातार फॉलो किया। उन्होंने बताया कि पहली लहर के दौरान और बाद में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हुई तो फील्ड पर जाने में कई साथी कोरोना के संक्रमण से डर रहे थे। तब हम कोरोना के संक्रमण से निडर होकर फील्ड पर जाने का उत्साह बड़ा और हममें उत्साह आया और उन्होंने अपना काम बखूबी किया। कोविड के दौरान गाँव-गाँव में जाकर सैम्पलिंग की इस दौरान भी हमारी ड्यूटी फील्ड में थी । लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखा और काम को अपनी जिम्मेदारी से पूरा किया। कोरोना के संक्रमण के चलते अब तक कोविड-19 की चपेट में नहीं आए हैं।
-------------
लैब टेक्नीशियन ज़ीशान खान ने बताया कि चार माह पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की है, और जबसे वे लगातार फील्ड में सैम्पलिंग का काम कर रहे है सीएचसी अशोकनगर पर कार्यरत हैं, अभी तीसरी लहर आने की संभावना है इसीलिए गाँव जाकर बच्चों की भी सैम्पलिंग शुरू कर दी गई है, इसके लिए हमारी पूरी टीम पूरी ज़िम्मेदारी से काम कर रही है । लेकिन इस बीच मास्क पहनना, हाथों को साफ रखना और शारीरिक दूरी का पालन करना जैसे मूलभूत उपायों का पालन किया है। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण शुरु हो गया तो हमने टीकाकरण भी समय से करा लिया । यही कारण है कि अब तक हम लगातार काम भी कर रहे हैं और कोरोना से भी बचे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यदि आप हर जगह पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करेंगे और इसमें लापरवाही नहीं करेंगे तो कोरोना से बचाव संभव है। उन्होंने ने बताया कि उन्होंने कोविड सैंपलिंग का कार्य किया। पहली व दूसरी लहर में सीएचसी व फील्ड में काम किया, और कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगवाईं।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........