( मीडिया हाउस )..........
जनपद कासगंज में सोरों के निकट जनपद कासगंज आरटीओ कार्यालय में भी गुरुवार से आगामी 28 जुलाई तक प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को वैन के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया जाएगा। गुरुवार को एआरटीओ कार्यालय से वैन को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एआरटीओ कार्यालय से जागरूकता वैन को सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, पटियाली विधायक ममतेश शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एआरटीओ राजेश राजपूत ने बताया कि जागरूकता वैन पूरे सप्ताह कस्बाई एवं ग्रामीण अंचलों में घूमकर लोगों को यातायात के नियमों से अवगत कराएगी और नियमों का पालन कराने की भी अपील की जाएगी। विधायकों ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार बताया। एआरटीओ ने शराब पीकर, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ओवरटेकिंग कर वाहन न चलाने को कहा। इस दौरान यात्री कर अधिकारी सीमा गोयल, यातायात निरीक्षक गणेश चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज............