( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज मेँ अमांपुर कस्बे के एटा रोड पर स्थित राॅयल गार्डन में मंगलवार को निर्विरोध नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अमांपुर श्रीमती उर्मिल वर्मा को एसडीएम सहावर शिवकुमार सिंह ने शपथ दिलाई। ब्लॉक प्रमुख उर्मिल वर्मा ने शपथ ग्रहण में शामिल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाते हुए आपसी सामंजस्य से क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य कराए जाने का भरोसा दिया। शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम सहावर शिवकुमार सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अमांपुर क्षेत्र के विकास की चाबी ब्लॉक प्रमुख के हाथ में सौंप दी गई है। अपने अधिकारों और दायित्वों को समझें तथा जनहित और सर्वहित में विकास कार्य कराए कराने के निर्णय लें। बीडीओ रामयाण सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि जिम्मेदार नागरिक बनें।जनवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख उर्मिल वर्मा ने सबका साथ क्षेत्र के विकास का नारा दिया। शपथ कार्यक्रम के बाद क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक में विकास पर चर्चा हुई। जिसमें सदस्यों से काम के लिए प्रस्ताव मांगा गया। जिसके साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। कार्यक्रम का संचालन वीरी सिंह शाक्य ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी सहावर शिवकुमार सिंह, सीओ सहावर शैलेन्द्र सिंह परिहार, बीडीओ रामयाण सिंह, एडीओ पंचायत अमान रहमान, कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, भाजपा नेता डा केतसिंह वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, ब्लॉक प्रमुख सहावर कृष्णा राजपूत, चेयरमैन चांद अली, डा कालीचरन वर्मा, डाॅ भगवान सिंह, भाजपा नेता बिल्लू गुप्ता, प्रधान बिजेन्द्र प्रताप वर्मा, सुनील गुप्ता, बृजेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा, आरिफ खान, बीना देवी, पीसी वर्मा, नरेश बाबू वर्मा, पंकज वर्मा, राजू वर्मा, योगेस, आकाश गुप्ता सर्राफ, त्रिमल वर्मा, देवेंद्र वर्मा, राज वर्मा, वीरीसिंह शाक्य, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........