( मीडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज मेँ आज दिनांक 28.07.2021 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद के थाना पटियाली,गंजडुण्डवारा,सिढपुरा,सोरों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में साफ सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव का अवलोकन कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को अभिलेखों को तत्काल अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने थाना पर नियमित रूप से बैठकर जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, इसके आलावा जब भी कोई पीड़ित व्यक्ति थाने पर आता है तो उसकी समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुनकर तत्काल समस्याओं का निराकरण किया जाए। सभी थाना प्रभारियों को जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।थानों पर जो भी लावारिश वाहन/माल मुकदमाती लम्बित हैं उनका शीघ्र नियमानुसार निस्तारण किया जाय।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........