( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज में साहित्यिक सामाजिक अखिल भारतीय श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में श्री मन मस्त महाराज सिद्धपीठ श्री मन मस्त आश्रम आवास विकास कालोनी में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया जिसका शुभारंभ श्री विनोद कुमार मिश्रा कोतवाली थाना प्रभारी कासगंज एवं महिला थाना कोतवाली प्रभारी श्रीमती नीतू यादव ने संयुक्त रूप से देवी सरस्वती प्रतिमा के समक्ष सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज के गुरु पूजन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया । एवं गुरु श्री योगेश योग का सद आशीष गुरु पूजन कर लिया अपने उद्बोधन में गुरु की मेह ता का वर्णन किया । गुरु श्री योगेश योग ने विश्वकल्याण अर्थ उपदेश प्रवचन किए इस अवसर पर अनेकों शिष्यगणो ने गुरु पूजन का सद आशीष प्राप्त किया मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........