( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज के कस्वा अमाँपुर में महिला कांग्रेस कमेटी जनपद कासगंज की अध्यक्ष दिव्या शर्मा के नेतृत्व में अमांपुर ब्लॉक परिसर में बिजली की घोर समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया एवम विधुत अभियंता को मांग पत्र सौंपा गया , इस विषय मे जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि अमांपुर क्षेत्र में बिजली की बहुत समस्या है आये दिन ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है तार टूटते रहते हैं उन्होंने बताया अभी कुछ दिन पहले अमांपुर में एक नट समाज के युवक की तार टूटने से मृत्यु हो गयी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली न आने की बजह से पानी की किल्लत रहती है जिस कारण खेती की सिंचाई नहीं हो पाती इस बाबत उन्होंने कहा कि आज तो सिर्फ आवाज उठाई है अगर बिजली की इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया तो महिला कांग्रेस कमेटी इस मुद्दे को आक्रमकता से उठाएगी इस दौरान प्रदर्शन में अन्य लोगों में , कमलेश कुमारी राजेन्द्र उप्पधाय हरीश चंद्र बलबीर सिंह पुष्पा देवी मंगेश कुमार राजबीर सिंह मोहित सोलंकी नानक चंद मनोज नरेश कुमार नरेंद्र कुमार पंकज कुमारी प्रदीप कुमार पूनम कुमारी कौशल शर्मा सतेंद्र कुमार सर्वेश कुमार रामकुमार रिंकी प्रेमबति कुमारी साधना कुमारी आदि मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........