( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बा से बालिका को ले जा रहे एक किशोर को लोगों ने दौड़ कर पकड़ लिया। बच्ची को छुड़ा कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच करायी जा रही है। पकड़े गए किशोर को लोग बच्चा चोर बता रहे हैं।
गुरुवार की दोपहर ग्राम सुजावलपुर नई बस्ती से 5 वर्षीय अनंता पुत्री वकील अहमद को एक किशोर ले जाने लगा। बच्ची के रोने पर आसपास से गुजर रहे लोगों को किशोर पर शक हुआ। लोगों के पूंछतांछ करने पर किशोर ने दौड़ लगा दी। जिस पर लोगों ने पीछा कर मोहनपुर रोड स्थित ईदगाह से उसे पकड़ लिया। कोतवाली लाकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पूंछतांछ में किशोर ने अपना नाम सुमित निवासी मोहल्ला झंडा पीर सहावर बताया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के मुताबिक कार्रवाही की जाएगी।
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज ..........