( मीडिया हाउस )......
बजरंग दल कासगंज द्वारा आज कासगंज नगर में बृक्षारोपण का कार्यक्रम किया l जिसमे मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के कासगंज एटा विभाग के मंत्री जी आदर्णीय श्री विनय राज पुन्नू जी भाई साहब बजरंग दल के जिला संयोजक एवम भारत सरकार के सदस्य आदर्णीय श्री विक्रम सिंह शिशोदिया जी रहे
बजरंग दल कासगंज की नगर व जिला टोली ने मुख्य रूप से बांकनेर प्राइमरी स्कूल , अहरोली प्राइमरी स्कूल, विश्व बैंक कॉलोनी, दीनदयाल कॉलोनी में काली माता जी के मंदिर में बृक्षारोपण किया इस दौरान जिला सह संयोजक अमरीश वशिष्ठ , प्रतीक केला, विशाल चौहान, मनोज ठाकुर, नगर संयोजक अंकित जैन , शशांक सारदा कुशाग्र डांगरा ऋषव सक्सेना आदित्य गुप्ता , मयंक मिश्रा, मनोज लोधी, विपिन बघेल, उदय राज आदि मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......