जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अमांपुर के लोगों ने की सीएम की सराहना ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अमांपुर के लोगों ने की सीएम की सराहना ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज के कस्वा अमांपुर में प्रदेश सरकार के जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का कस्बे के लोगों ने स्वागत किया है। प्रदेश में हम दो हमारे दो कानून व्यवस्था लागू करने के प्रस्ताव से कस्बे के लोग योगी सरकार की बड़ी ही प्रशंसा कर रहे है। इस कानून के लागू होते ही प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या दर पर रोक लग सकेगी। सीएम के इस कानून की लोग बढ़चढ़कर सराहना कर रहे है। माधव वशिष्ट ने कहा की इस कानून व्यवस्था से प्रदेश में बढ़ती गरीबी दूर होगी, रोजगार बढ़गा तो खुशहाली भी बढ़ेगी। प्रधान बनूपुरा राकेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हम दो हमारे दो की जो पहल की है वह बहुत ही सराहनीय है। इससे आने वाले समय में जनसंख्या पर रोक लग सकेगी। आचार्य अवनीश वशिष्ट ने कहा कि हम दो हमारे दो कानून लागू होने पर सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी। वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग नई जनसंख्या नीति को एक एतिहासिक कदम मान रहे है। नई जनसंख्या नीति लागू हो जाने के बाद प्रदेश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर प्रभावी अंकुश लगेगा और प्रदेश का विकास तेजी से हो सकेगा। आचार्य अवनीश वशिष्ट, राघव वशिष्ट, हरवीर यादव, मुकेश यादव, मोहित यादव, संदीप यादव, अजय यादव, जयवीर सिंह, बन्टू यादव, अर्जुन यादव, रंजीत यादव, अवनीश यादव, आदि ने सराहना की।





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........


Post Top Ad