सवारी बनकर दिया लूट की घटना को वारदात ,पुलिस ने चार लुटरों को किया गिरफ्तार ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सवारी बनकर दिया लूट की घटना को वारदात ,पुलिस ने चार लुटरों को किया गिरफ्तार ll

 ( मीडिया हाउस ).........

यूपी के जनपद कासगंज की सदर कोतवाली पुलिस ने आज एक बडा खुलासा किया है। आटो टेम्पो की लूट करने वाले शातिर चार लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा हुआ आटो टेम्पो के अलावा लूट का मोबाइल, नकदी सहित दो तमंचा एक चाकू बरामद किया है। उक्त लुटेरे आँटो टेम्पों में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि बीते दिन रोडवेज बस स्टैंड पर बबलू नाम का व्यक्ति सवारी भरने के इंतजार में खडा था, तभी पांच लोग सवारी बनकर आये और बबलू से बिलराम जाने की कहने लगे। बबलू जैसे ही हजारा नहर पर पहुंचा, तभी पीछे बैठे एक युवक ने चाकू निकाल कर गर्दन पर रख दिया और हाथ पैर बांधकर ईदगाह के पास डाल दिया और टेम्पो मोबाइल, और 23 रूपये की नकदी, आधार कार्ड व अन्य कागजात लेकर फरार हो गए। लूट की घटना की प्राथमिकी टेम्पो संचालक ने कोतवाली में दर्ज कराई।इस घटना का संज्ञान नवागत एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने लिया और खुलासे के निर्देश सर्विलांस एसओजी पुलिस को दिये  l पुलिस आदेश मिलते ही सक्रिय होगी और पुलिस ने लक्ष्मी टाकीज इलाके से एक युवक को संदिग्ध परिस्तियों में दबोच लिया। पूछतांछ के दौरान उसने अपना नाम सुदीश निवासी कलियानपुर बताया। साथ ही उसकी जमा तलाशी के दौरान लूटे गए आटो चालक से कागजात भी बरामद हुए। साथी ही सुदीश ने अपना जूर्म इकबाल करते हुए अपने साथी अभिषेक, विक्रम, मिथुन निवासी कलियानपुर के साथ आटो टेम्पो लूटने की बात स्वीकार की।साथ ही लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ आँटो, मोबाइल, नकदी, दो तमंचा, कारतूस के अलावा इस घटना में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।




क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........





Post Top Ad