( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज मेँ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी दीपकुमार पन्त की अध्यक्षता में सोमवार को सम्भ्रान्त जनों व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन कोतवाली परिसर में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थिति जनों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आगामी ईद-उल-अजहा व काँवड़ जलाभिषेक यात्रा शासन की मंशा के अनुरूप मनाएं। मस्जिदों में पाँच से अधिक नमाजी एक बार में एकत्रित न हों, खुले में कुर्बानी न करें, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दें। मास्क पहने, सेनेटाइज कर उचित दूरी का पालन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश भदौरिया, एसआई जगन्नाथ, अशोक चैहान, नरेंद्र चैहान, अरविंद चैहान, हाजी साबिर अली, जहरुद्दीन मंसूरी, बुलंद अख्तर, हाफिज तालिब, मोहम्मद नवी, मारूफ कुरैशी, परवेज कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह.......