( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज के पटियाली मेँ विकास क्षेत्र पटियाली के न्याय पंचायत रम्पुरा के संकुल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्यारमपुर पर सम्पन्न हुई। प्रदीप कुमार यादव एवं श्री वीरपाल सिंह ने न्याय पंचायत रम्पुरा के सभी प्रधानाध्यापकों /प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की जिसमें एमडीएम से संबंधित कार्य, बच्चों के रजिस्ट्रेशन एवं डीबीटी संबंधित ई-पाठशाला रजिस्टर, मोहल्ला पाठशाला का आयोजन एवं फोटोग्राफ, प्रेरणा साथी सभी विद्यालयों में बनाने संबंधित, शिक्षक डायरी विधिवत तैयार करने ,विद्यालय कायाकल्प के कार्य पूर्ण कराने, जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण भवन एवं मरम्मत की सूचना देने, दूरदर्शन कार्यक्रम बच्चों को विधिवत देखने हेतु प्रेरित करने, प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका प्रेरणा लक्ष्य का अध्ययन समय समय पर करने, विद्यालयों में वृक्षारोपण संबंधित कार्य, आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह का समय समय पर अध्ययन करने, इंग्लिश एपिसोड का अध्ययन करने एवं सभी छूटे हुए कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए, साथ ही साथ अपने कुशल निर्देशन में पटियाली ब्लॉक को जनपद में प्रथम स्थान पर लाने के लिए मंथन किया गया इस दौरान प्राथमिक विद्यालय घौसगंज से रतन प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव,वीरपाल सिंह,अरुण कुमार,महेश बाबू,जयवीर सिंह,दलपतसिंह, यशवीर सिंह, विन्देश कुमारी,मंजू,सुखवीर सिंह, राजवीर सिंह,अलाउद्दीन खां,रश्मि शाक्य,प्रीति राठौर,जितेंद्र कुमार,महान संत भूपेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार एवं पू0मा0वि0 घौसगंज से रामसेवक सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........