( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के सिढ़पुरामेँ वि0ख0 सिढ़पुरा के सभागार में भाजपा की तरफ से नव निर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।भाजपा के पटियाली विधायक ममतेश शाक्य और जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी व भाजपा नेता श्याम सुंदर गुप्ता ने संयुक्त रूप सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का माल्यार्पण किया। विधायक पटियाली ममतेश शाक्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी और पार्टी के सभी नेतागण प्रधान और सदस्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगे।सम्मान समारोह के दौरान प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों में सम्मान पाकर हर्ष देखने को मिला और पार्टी की नीतियों से खुश नजर आए। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसुंदर गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरी गंगासागर सेवा समिति हमेशा क्षेत्र के लोगों का सम्मान व सहयोग करती चली आई है और आगे भी करती रहेगी क्षेत्र की जनता से मुझे व मेरे परिवार को जो सम्मान हमारे क्षेत्र की जनता ने हमें दिया है मैं उसके लिए जीवन ऋणी रहूंगा। सम्मान समारोह के दौरान खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ब्लाक प्रमुख कश्मीरा देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, भाजपा नेता नित्यानंद शाक्य ,गंगासागर सेवा समिति सचिव रवीश गुप्ता, प्रधान सुजानपुर सुनील बघेल, मनजीत राठौर प्रधान संघ अध्यक्ष,अमित गुप्ता, सौरव उपाध्याय श्री किशन शाक्य,सहित सैकड़ों की संख्या में नेतागण व प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......