( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में सहावर रोड स्थित पाली के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल किशोर ने उपचार को ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। किशोर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
दुर्घटना मंगलवार की देर शाम की है। राहुल पुत्र चंद्रपाल निवासी खरपरा बाइक से अपने गांव जा रहा था। बाइक उसका बहनोई पवन कुमार चला रहा था। जैसे ही बाइक ढपाली के निकट पहुचीं, तभी अचानक बाइक के अगले ब्रेक लग गए। जिससे बाइक के पीछे बैठा राहुल उछलकर सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने राहुल को रौंद दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घायल को आनन-फानन में परिवार के लोग उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में राहुल ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर लौट आए और अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। परिजनों ने मृत्यु के बारे में भी नहीं बताया, जिससे शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है।
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........