बीमारियों से बचाव की जानकारी के लिए डोर टू डोर सर्वे कर रहीं आशा ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बीमारियों से बचाव की जानकारी के लिए डोर टू डोर सर्वे कर रहीं आशा ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज मेँ कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा द्वारा घर-घर सर्वे की जा रही है आशा द्वारा घर-घर जाकर प्रश्न पूछे जा रहे हैं कि कोई बीमार तो नहीं अगर बीमार है तो चेकअप कराएं, डरे नहीं जिससे पता चले कि कोरोनावायरस तो नहीं है जिससे कि दूसरों को सुनकर खतरा न हो


कोविड -19 को लेकर स्वास्थ्य और बाल पोषण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सर्वे शुरू किया गया है, इसमें आशा कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति जागरूकता के अलावा साफ-सफाई व खानपान एवं शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के बारे में बता रहे हैं अभियान का उद्देश्य लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूक करना और लोगों की सेहत की जानकारी लेना है| यदि किसी में कोई लक्षण मिल रहे हैं तो उनकी जांच कराई जा रही है और बच्चों की कोविड जाँच के भी की जा रही है व जिन बच्चों में लक्षण है उनकी उम्र के हिसाब से उन बच्चों को दवा भी दी जा रही है , ताकि कोविड-19 के संक्रमण में का सही समय पर इलाज किया जा सके| 


मोहल्ला खिडिया की आशा ममता कश्यप बताती हैं कि हम घर-घर  जाकर उनसे सेहत का हाल पूछ रहे हैं यदि कोई बीमार मिलता है तो उसकी जांच कराते हैं| आशा ममता ने बताया कि टीम जिस घर पर जा रही है तथा पोस्टर भी लगा रही है जिस पर कोरोना व अन्य बीमारियों के बचाव के तरीके लिखे हैं|


जनपद  में घर-घर सर्वे के साथ-साथ  ही वे जनसंख्या पखबाड़ा के तहत परिवार नियोजन अपनाने के लिए भी दंपत्ति को जागरूक कर रही हैं, वे सर्वे के दौरान गर्भवती महिला, धात्री महिला व बच्चों को कोविड से बचाव उन्हें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और खाना बनाने यह परोसने या खाना खाने या खिलाने से पहले हाथों को साबुन पानी से चेहरा धोने के लिए भी बता रहे हैं| आशा धात्री महिला को अवगत करा  रही हैं कि बच्चे को स्तनपान कराते समय मास्क लगाकर कराएं और हाथों को साबुन से धोएं यदि मां बीमार है, तो  डॉक्टर की सलाह लेकर स्तनपान कराए गर्भवती महिला पोषक तत्वों से भरपूर भोजन का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और हरी सब्जियां दूध और फल जैसे पोस्टिक आहार का सेवन करें|


-------------

शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद  युसूफ  ने बताया आशा पूरी मेहनत व लगन से काम में जुटी हुई है लेकिन उनको भी कहा गया है कि वह अपना सेहत का ख्याल रखें और समय-समय पर चेकअप कराए,  जिससे उन्हें महामारी में स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या ना हो|





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........

Post Top Ad