( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंजमेँ अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप चंद्र गुप्ता हिना के आवास पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर ज्ञान प्रकाश गुप्ता अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी l उक्त बैठक मे (कल) आज व्रन्दाबन की पावन भूमि पर आयोजित हो रहे वैश्य महाकुंभ मे कासगंज जनपद से भागेदारी सुनिश्चित करने हेतु अन्तिम रूप दिया गया। *अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ राष्ट्रीय सचिव विकास गुप्ता* ने संयुक्त रूप से कहा की कासगंज जनपद के हर कोने से वैश्य बंधु ब्रन्दाबन की पावन भूमि अपनी शक्ति का एहसास कराते हुये आगामी विधान सभा चुनावो हेतु,राजनैतिक पार्टीयो को बतायेंगे अब बैश्य जाग गया है। *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल माहेश्वरी, शहर महामंत्री जितेंद्र वार्ष्णेय* ने कहा संगठन मे ही शक्ति निहित है । बैठक की *अध्यक्षता कर डाक्टर ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवंजिलाध्यक्ष प्रदीप चंद्र गुप्ता हिना* ने कहा कि कासगंज मुख्यालय से बीस गाडियो से वैश्य वंधु और सोरो ,सहावर, गंजडुन्डवारा ,सिढपुढा सहित समस्त कस्वो से सैकड़ो की संख्या मे वैश्य बंधु ब्रन्दाबन कूच करेगे । बैठक मे सुरेश माहेश्वरी अनिल गुप्ता (डेयरी) दीपक सिधल विवेक अग्रवाल,नवीन वाष्णेय, किशोर अग्रवाल, राकेश गुप्ता,अशोक गुप्ता मनीष गुप्तासहित बैश्य बंधु उपस्थित थे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......