उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतें होंगी पुरूस्कृत ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतें होंगी पुरूस्कृत ll

 ( मीडिया हाउस )..........

यूपी के जनपद कासगंज में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत किया जायेगा।

        मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया है कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरूस्कार हेतु उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है। जिसमें सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा हमारी पंचायत पोर्टल पर कोविड-19 प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा, बेहतर/उत्तम स्वशासन, सामाजिक सौहार्द एवं सहभागिता, नियोजित विकास/ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधित प्रश्नावली को भरा जाना है। तदोपरांत ग्राम पंचायतों द्वारा स्वयं निर्धारित प्रश्नावलियों पर ऑनलाइन मूल्यांकन निश्चित समय सीमा में अंकन कर आवेदन किया जायेगा। जनपद स्तर पर गठित जनपद परफोरमेन्स अससेमेन्ट कमेटी ग्राम पंचायतों द्वारा भरी गयी प्रश्नावलियों का परीक्षण कर उन्हें आनलाइन फ्रीज करेगी । विगत 01 जुलाई से आगामी 15 अगस्त 2021 तक मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना हेतु पंचायत राज की वेबसाइट हमारी पंचायत डाॅट यूपी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर उपलब्ध ग्राम पंचायतों की 100 अंको वाली प्रश्नावली के प्रश्नों के उत्तर संबंधित सचिव ग्राम पंचायत तथा प्रधान द्वारा साक्ष्यों के आधार पर सबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देख-रेख में सचिव ग्राम पंचायत द्वारा आॅनलाइन भरकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर अग्रसारित किया जाना है। इसे प्राथमिकता प्रदान करते हुय समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचा0 कार्य पूर्ण करायें।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......


Post Top Ad