सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कल से शुरू ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कल से शुरू ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 2 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक मनाया जाएगा जिसमें ब्लाक स्तर पर निम्नलिखित संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है|


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि  ब्लॉक स्तर पर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा विषय पर तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त ब्लॉक स्तर के चिकित्साअधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, सीडीपीओ, बीसीपीएम,  समस्त आयुष चिकित्सक, समस्त स्टाफ नर्स,  एएनएम,  आशा,  आंगनवाड़ी को आईसीसीएफ  कार्यक्रम की तकनीकी विषय गतिविधियों तथा उनकी भूमिका के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया जाएगा एवं टूलकिट के माध्यम से उन्मुखीकरण किया जाएगा |


अपर चिकित्साअधिकारी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नोडल एस पी सिंह ने कहा कि  जिला संयुक्तचिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,  के ओपीडी एवं वार्ड एवं ओ. आर. एस. जिंक  कॉर्नर की स्थापित किया जाएगा, एवं दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीम के माध्यम से ओ.आर. एस  जिंक टेबलेट को वितरण किया जाएगा | एएनएम द्वारा उक्त पखवाड़े के दौरान भी बी.एच.एस.एन.डी का बैठक कर ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को कार्यक्रम में सहयोग लिया जाएगा |


जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि आशाओं द्वारा अपने क्षेत्र में 5 वर्ष तक के बच्चों की ड्यूलिस्ट प्रारूप 5 से ऊपर बनाकर बीसीपीएम को जमा करनी होगी आशा द्वारा उक्त पखवाड़े के दौरान चिन्हित घरों का भ्रमण किया जाएगा और जहां 5 साल तक के बच्चे उस पर में ओआरएस का घोल बनाने एवं उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं ओ.आर. एस का एक  पैकेट परिवार को प्रदान किया जाएगा|




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........

Post Top Ad