( मीडिया हाउस )..........
जनपद कासगंज में हम होगें कामयाब मिशन 2022 चलो जनता के द्वार अभियान के तहत आज महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक अमांपुर विधानसभा के गांव कौंधा में सम्पन्न हुई , इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में गांव उजाड़ चुके हैं और किसान पूरी तरह बर्वाद हो चुका है पर भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पढ़ रहा है उन्होंने कहा कौंधा गांव एक पिछड़े क्षेत्र में आता है जी विकास और तरक्की से कोसों दूर है यहां बिजली पानी एवम अन्य संसाधनों की बहुत समस्या है इस गांव का हाल चाल जानने कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया पर महिला कांग्रेस कमेटी इस गांव कौंधा की जन समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएगी और इनके हक़ की लड़ाई लड़ेगी इस दौरान अन्य लोगों में सरोज बती रूबी धनदेवी रामबेटी नत्थो रामप्रकाश मिश्र विवेक मिस्र रामजीलाल शुक्ल रामखिलाड़ी बालिस्टर मिस्र विमल शुक्ल रामानंद शुक्ल शुधनशू शर्मा महीपआल सोलंकी निर्दोष शुक्ल राजेन्द्र सोलंकी कालीचरण साहू अनिल शुक्ला मोहित मिस्र आदि मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........