( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज नशीले पाउडर डायजापाम की तस्करी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने मे कासगंज पुलिस ने की सफलता प्राप्त हुई अभियुक्तो के कब्जे से 1300 ग्राम नशीला पाउडर व एक अदद मोटरसाईकिल विना नम्बर प्लेट वरामद । पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री वोत्रे रोहन प्रमोद के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज श्री आर 0 के 0 तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्र 0 नि 0 कासगंज के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.07.2021 को मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बड्डू नगर नगर से ईस्माइलपुर रोड की तरफ से अभियुक्त 1. सोनू पुत्र गिर्राज सिह निवासी रुदेकरन थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान 2.विकास पुत्र करुआ निवासी सरानी थाना अवागढ जिला एटा को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । जिसके कब्जे से क्रमशः650-650 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम व एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा हार्नेट विना नम्बर की बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 396/21 व मु अ 0 सं 0 397/21 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त सोनू पुत्र गिर्राज सिह निवासी रुदेकरन थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान व विकास पुत्र कुरुआ निवासी सरानी थाना अवागढ जिला एटा खाने मे आने जाने वाले राहगीरो / यात्रियो के खाने पीने वाले सामान मे नशीला पाउडर मिलाकर उन्हे वेहोश कर देते । तथा उनके वेहोश होने पर उनका सामान चोरी कर लेते है । जिनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है । ये अब तक पुलिस की गिरफ्तारी से बचते आये है । जो आज मुखिवर की सूचना पर मय नशीला पाउडर के गिरफ्तार हुए जिनके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......