सीएमओ ने विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सीएमओ ने विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद आगरा बच्चों को कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक  पिलाने का अभियान बुधवार को शुरु किया ।जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बच्चे को पहली खुराक पिलाकर इसका शुभारम्भ किया। 


सीएमओ ने बताया कि अभियान के तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की खुराक से बच्चों को कई रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ संजीव वर्मन ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएंगी । नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की नौ खुराक दी जाती हैं जिससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है ’ सभी अपने नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं ’ इससे वह स्वस्थ और पोषित रहेंगे। डीआईओ ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बुधवार और शनिवार को लगने वाले वीएचएनडी (ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस) और यूएचएनडी (शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस) पर ही बच्चों को एएनएम द्वारा विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी।


जीवनी मंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उदघाटन सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत कुपोषित बच्चों का चिन्हित किया जाएगा और संदर्भ हेतु एनआरसी रेफर किया जाएगा l एल्बेंडाजोल की टेबलेट, आयरन सिरप/ आर्यन की टेबलेट दी जाएगी l आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 6 माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराने हेतु समुदाय में प्रेरित किया जाएगा l 

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, बाल स्वास्थ्य पोषण माह की समन्वयक विद्या, विश्व स्वास्थ्य संगठन की शहरी समन्वयक सुचिता, यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु, मधुमिता, एनआई से बीएसपीएम को-आर्डिनेटर विद्या, डब्ल्यूएचओ अरबन को-आर्डिनेटर सुचिता, डीएमसी अमृतांशु, यूनीसेफ को-आर्डिनेटर मधुमिता व जीवनी मंडी पीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।





व्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़........

Post Top Ad