एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराने के बाद जच्चा, बच्चा को अस्पताल पहुंचाया ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराने के बाद जच्चा, बच्चा को अस्पताल पहुंचाया ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज के सोरों क्षेत्र में एंबुलेंस में ही एक महिला का प्रसव हो गया। एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराने के बाद जच्चा, बच्चा को अस्पताल पहुंचाया। सोरों ब्लॉक में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों में 102 एंबुलेंस पर तैनात एमटी अनूप पाल और पायलट सतेंद्र कुमार को फोन पर जानकारी मिली कि मौजमपुर गांव में तबस्सुम पत्नी अजीम को प्रसव पीड़ा हो रही है। इसके बाद एंबुलेंस कर्मी गांव पहुंच गए और अन्य परिजनों की मदद से महिला को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आ रहे थे, तभी महिला को रास्त में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने जच्चा, बच्चा के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें सकुशल बताया और अस्पताल में अन्य औपचारिकताएं पूरी कीं।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad