जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मना खुशहाल परिवार दिवस ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मना खुशहाल परिवार दिवस ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज के सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ बेलनेस सेंटर पर गुरुवार को जनसंख्या स्थिरता पखबाड़ा के सेवा प्रदायगी चरण में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से  जानकारी दी गई। छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया।

इस दौरान 8 आईसीयूडी,7 पीपीआईयूसीडी व 95 अंतरा  गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगाया गया। 20 छाया, 7 माला-एन गर्भ निरोधक गोली व 287 कंडोम का वितरण भी किया गया। 417दंपति ने  परिवार नियोजन का लाभ प्राप्त किया ।

सीएचसी अशोकनगर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मारुती व डॉ शेफाली ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस की इस अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की  महत्वपूर्ण भूमिका है । ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.पी. सिंह ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया है , जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं।


समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आकाश सिंह ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ आफीसर (सीएचओ) व आश कार्यकर्ताओं  ने  लाभाथियों  को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया।

इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रान्ति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ में साधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी मौजूद रहे l 

लाभार्थी रवीना ने बताया कि उन्होंने खुशहाल परिवार दिवस का लाभ उठाया। उन्होंने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की और सुविधा का लाभ लिया है। उन्होंने कहा - छोटा परिवार ख़ुशहाल परिवार में वह विश्वास रखतीं हैं ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश सिंह, बीपीएम सुनील कुमार,  परिवार नियोजन विशेषज्ञ व परिवार नियोजन काउंसलर व स्टॉफ आदि मौजूद रहा ।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........




Post Top Ad