( मीडिया हाउस )..........
कासगंज जनपद के सोरो ब्लॉक प्रमुखपद के सपा प्रत्याशी सीमा यादव के मैनेजर विजय सिंह जैन को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया इसकी सूचना मिलते ही मौके पर सोरों कोतवाली को घेरने पहुंचे कुँवर देवेंद्र सिंह यादव पूर्व सांसद जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी
कासगंज और उनके साथ हजारों समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सोरों कोतवाली पहुंचे और पुलिस द्वारा किए जा रहे इस अत्यंत दुखद अन्याय के खिलाफ जब सपाइयों ने सोरों कोतवाली घेरी तो पुलिस को विजय सिंह जैन को छोड़ना पड़ा और सांसद कुं देवेन्द्र सिंह यादव ने कहां की सरकार आती जाती रहती है भाजपा सरकार के नेताओं के हिसाब से न चले पुलिस प्रशासन हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहां हैं जो भी अधिकारी सपा नेताओं और जनता का उत्पीड़न करें ऐसे लोगों को समाजवादी सरकार आने पर जवाबदेही बनेगी और उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज............