( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज के अमांपुर कस्बे में सोमवार को सुबह हवा के साथ काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया। दिनभर मौसम सुहाना रहा। रुक-रुक कर दिनभर बारिश हुई। कभी झमाझम तो कभी बूंदाबांदी हुई। बादलों का आना-जाना लगा रहा। ठंडी हवाओं का लोगों ने आनंद उठाया। भीषण गर्मी से उबल रहे लोगों ने बदले हुए मौसम से राहत की सांस ली है। वही बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले। बारिश की वजह से कस्बे की बत्ती गुल रही।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......