( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज के सोरों तीर्थ नगरी में बड़े धूम धाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद मन्दिरो में झालर शंख बजा कर पूजा अर्चना कर शिष्यों ने अपने गुरुजनों की सेवा कर और उन्हें पूजकर गुरु दक्षना देकर अपने परिवार समेत गुरु आश्रम में आकर गुरु सेवा करने का अवसर प्राप्त कर भंडारा परसादी वितरण करा कर पूण्य प्राप्त किया यह कर्म गंगा किनारे गुरु की सेवा करने से धन यश सन्तान व मनो कामनायें पूर्ण होती है।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........