( मीडिया हाउस)
जनपद कासगंज के पटियाली क्षेत्र में बदायूं मैनपुरी हाईवे स्थित थाना गांव के निकट अनियंत्रित होकर रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में जा घुसी। विद्युत पोल से टकराने के बाद बस खाई में जा घुसी, जिससे बस में बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई। बुधवार की सुबह सात बजे कासगंज डिपो की बस दरियावगंज से पटियाली की ओर आ रही थी, तभी थाना गांव के निकट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी। चीखपुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। बस में बैठी करीब 25 सवारियों कोक सकुशल बाहर निकाला। यात्रियों के मुताबिक चालक की लापरवाही के चलते बस तेज रफ्तार से थी, जिससे यह हादसा हुआ।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......