( मीडिया हाउस )...
जनपद सहावर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव से एक वर्ष पूर्व अगवा हुए युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसके शव को पटियाली क्षेत्र में जमीन में दबा दिया गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। साथ ही बताया है कि हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का कंकाल बरामद कर लिया है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर के रहने वाले अमरपाल ने बीते वर्ष 10 अगस्त 2020 को थाना में तहरीर दी थी कि उनका भाई रोहताश बीती रात्रि खेत पर ट्यूबवेल पर सोने गया था, जो लापता है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की। एसपी ने सहावर थाना व सर्विलांस टीम गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए। बीती रात्रि पुलिस व सर्विलांस टीम ने सटीक जानकारी पर पटियाली के मोहल्ला दीवान नगर के रहने वाले छत्रपाल को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतक रोहताश के उसके ही गांव की ही रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, जो आरोपी छत्रपाल की दूर की रिश्तेदार थी, इसी के चलते महिला व आरोपी छत्रपाल अपने साथी के साथ मिलकर रोहताश को जंगल में ले गया। उसको शराब पिलाई, फिर गोली मारकर हत्या कर दी। अन्य साथी की मदद से शव को जंगल में ही जमीन में दबा दिया। आरोपी की निशानदेही पर प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में मृतक का कंकाल जमीन से निकाला गया। पुलिस को घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपियों की तलाश है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, एसएसआई विवेक कुमार, एसआई अवधेश कुमार, जगमोहन शुक्ला, आरक्षी पुष्पेंद्र सिंह, राहुल कुमार, पवन प्रताप, राजेश तोमर शामिल रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........