( मीडिया हाउस )..........
जनपद कासगंज के कस्वा अमांपुर में ईद-उल-जुहा, सावन माह को लेकर कस्बे में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के दिशा निर्देश पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, ने अपनी टीम के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली। बिना मास्क और अनावश्यक रूप से घुमने वालों के चालान काटकर अर्थदंड वसूला। वही लोगों से प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की। पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्रारी, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड, तिराहा आदि बाजारों में होते हुए कोतवाली परिसर पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान एसआई त्रिवेन्दर सिंह, एसआई बलबीर सिंह, रोहित कुमार, वसीम अंसारी, मोहनलाल शर्मा, शीलेन्द कुमार, रविकांत, उदयवीर सिंह, विपन कुमार, गौरव राणा, सुभाष तोमर, मोहित कुमार, वेदप्रकाश, सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........