कासगंज द्वारा सीएमओ कासगंज अनिल कुमार सिंह जी को एम्बुलेंस कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु शासन को अवगत कराने और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज द्वारा सीएमओ कासगंज अनिल कुमार सिंह जी को एम्बुलेंस कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु शासन को अवगत कराने और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज मेँ जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग108 102,एवं आलस कर्मचारी संघ कासगंज द्वारा सीएमओ कासगंज अनिल कुमार सिंह जी को एम्बुलेंस कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु शासन को अवगत कराने और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा ALS एम्बुलेंस का टेंडर gvk emri कंपनी को हटाकर जिगित्सा हेल्थकेयर को दिया गया है।नई कंपनी के द्वारा पुराने अनुभवी कर्मचारियों को न रख कर नई भर्ती की जा रही है।



यदि ऐसा होता है तो लगभग 1200 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जायेगा। कोरोना काल मे हम एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आम जन मानस की सेवा की जिसके द्वारा मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना योद्धा की उपाधि दी गई।लेकिन जब सरकार का काम निकल गया तो हम एम्बुलेंस कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।यदि सरकार द्वारा हमारे भविष्य को सुरक्षित करने हेतु कोई आवश्यक  कदम नही उठाया जाता है तो हम   

सभी एम्बुलेंस कर्मचारी(102,108,ALS) कार्य वहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और संस्था जीवके emri की होगी। इस अवसर पर रतनदीप,सुनील कुमार,चंद्रकांत,देवेश कुमार,नरेंद्र, मीडिया प्रभारी फिरोजाबाद आशीष मिश्रा एवम रणवीर आदि एम्बुलेंस कर्मचारी मैजूद रहे।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad