( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज के
पटियाली क्षेत्र में त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसे। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए। दोनों युवकों को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे का शिकार थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला कछियान निवासी 45 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र महावीर व 28 वर्षीय सत्यवीर पुत्र राकेश हुए। वह दोनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर तेरहवीं की दावत में शामिल होने ननिहाल पटियाली क्षेत्र में जा रहे थे। शुक्रवार की देर शाम जैसे ही वह पटियाली दरियावगंज मार्ग पर ग्राम गूंदरागंज के निकट पहुंचे, वैसे ही उनकी बाइक एक ट्रैक्टर में पीछे से जा घुसी, इस हादसे में दोनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजने की कार्यवाही की है।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........