चोरी की घटना का कासगंज पुलिस ने किया 06 घण्टे के भीतर सफल खुलासा ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

चोरी की घटना का कासगंज पुलिस ने किया 06 घण्टे के भीतर सफल खुलासा ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज मेँ श्री हृवेंद्र कुमार पुत्र महेन्द्रपाल सिंह निवासी सहावर गेट द्वारा थाना मेँ जाकर बताया कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके विद्यालय में सामान चोरी कर लिया है l इस सूचना पर थाना कोतवाली कासगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।



       चोरी की इस घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गंभीरता से लेकर घटना के शीघ्र खुलासा एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कासगंज को निर्देशित किया गया । इसके बाद कोतवाली कासगंज पुलिस टीम ने   घटना में संलिप्त आरोपी नारायन पुत्र रामचरण निवासी कन्दन थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की l गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 15 किग्रा लहसुन, 2 डेस्कटॉप, 2 की बोर्ड, 2 माउस, 2 चार्जर, 2 डेटा केबिल आदि माल बरामद किया गया है।आरोपी के विरुद्ध थाना कासगंज पर मुo पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।


क्राइम व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज........





Post Top Ad