( मीडिया हाउस )...........
जनपद कासगंज में आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के अंतर्गत काकोरी घटना की वर्षगांठ के अवसर पर 09 अगस्त 2021 को पूरे प्रदेश में भव्य आयोजन कराये जाएगे। चौरी चौरा शताब्दी समारोह एवं आजादी का अमृत महोत्सव समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिये शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद के स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों पर तथा शैक्षिक संस्थानों में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम पूर्वान्ह 10 बजे से आयोजित किये जायेंगे। प्रभात फेरी निकाली जायेंगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड कासगंज परिसर में किया जायेगा। लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का यहां सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........