( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज के थाना सोरों के नगरिया चौकी इंचार्ज ने कसा शराब तश्करो पर की कार्यवाही कासगंज पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी चौकी नगरिया उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा द्वारा आरोपी नन्हे पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज को 10 लीटरअवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसके संबंध में थाना सोरों पर मु.अ.सं.364/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है l
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........