कांशीराम आवास योजना के 124 श्रमिकों का हुआ कोविड-19 टीकाकरण ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कांशीराम आवास योजना के 124 श्रमिकों का हुआ कोविड-19 टीकाकरण ll

( मीडिया हाउस )........

जनपद आगरा में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अफवाहों और भ्रांतियों के कारण  टीकाकरण कराने में झिझक रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा ऐसे लोगों को भी टीकाकरण के प्रति जागरुक कर उनका टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कांशीराम आवास योजना के श्रमिकों  के लिए विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। इसमें 124 श्रमिकों  को टीका लगाया गया।


आगरा में कुछ लोग अफवाह के कारण टीका  नहीं लगवा रहे हैं। स्लॉट बुक कराने में असमर्थ हैं। केंद्र पर भीड़भाड़ होने के कारण मजदूरी छूट जाती है। कांशीराम आवास योजना के किसी भी व्यक्ति ने वैक्सीन  नहीं लगवाई है। 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के वैक्सीन मित्र नरेश पारस ने बताया कि उनकी संस्था कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए वैक्सीन मित्र बना रही है ।  वैक्सीन मित्र ऐसे लोगों को टीकाकरण कराने के लिए राजी करते हैं, जिनको कोविड-19 टीकाकरण के प्रति कोई भ्रम, अफवाह या भ्रांति है। उन्होंने कहा कि कांशीराम आवास योजन के लगभग 200 मजदूरों को टीकाकरण कराने में संकोच था। उन्होंने इसके बारे में उन्हें जागरुक किया। इस पर वह  वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गए। लेकिन उन्हें न तो स्लॉट बुक करना आता था और न ही रजिस्ट्रेशन करना। ऐसे में वह  केंद्र पर भी नहीं पहुंच पा रहे थे।

नरेश पारस ने बताया कि उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव से संपर्क कर मजदूरों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाने का अनुरोध किया,  जिस पर वह तैयार हो गए। बुधवार को कालिंदी विहार स्थित मा.कांशीराम आवास योजना बी ब्लॉक में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से क्राई के तत्वावधान में शिविर लगाकर कोविड-19 टीकाकरण कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविंद्र व डॉ. हरेंद्र मौजूद रहे।



विशेष टीकाकरण शिविर में टीका लगवाने वाले सोनू चौहान ने बताया कि हम टीकाकरण कराने के लिए पहले तैयार नहीं थे, लेकिन जब हमें इसके बारे में जागरुक किया गया तो हम तैयार हो गए। लेकिन हम अपने काम के कारण टीकाकरण केंद्र पर नहीं जा पा रहे थे। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाकर हमारा वैक्सीनेशन किया गया। 


विशेष टीकाकरण केंद्र लगाकर हम सभी का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग दवारा किया गया है। अब हम भी कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे।


व्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़........

Post Top Ad